Sunday, December 11, 2016

राष्ट्रहित सर्वोपरि

50 दिन पुरे होने पर मोदी जी जनता को क्या जवाब देंगे?
इस्तीफ़ा देने की बात कह रहे हैं...
यदि ऐसा किया तो यह उनकी दूसरी सबसे बड़ी गलती होगी
क्योंकि वो तो जिम्मेदारी से छूट जायेंगे,
लेकिन देश में आर्थिक संकट के साथ-साथ राजनितिक अस्थिरता देश को पुरे गर्त में डाल देगी..
बीजेपी के किसी भी नए चेहरे पर एक राय नहीं बनेगी और बीजेपी टूट जाएगी..
जो हालात नोटबंदी से बने है, वो उनकी जगह कोई भी आ जाए तो भी ठीक नहीं हो सकते।
देश के लिए बेहतर होगा कि मोदी जी PM बने रहे और देश को अस्थिर करके बीच में न भागे।


सुझाव 
1) यदि सरकार हर गाँव शहर में सभी इमरजेंसी सेवाएं, अस्पताल,
मेडिकल स्टोर, छोटे बड़े किराणा स्टोर आदि अन्य दुकानों पर,
व रिक्शा इत्यादि जहां पर लोगों को कॅश की जरुरत रहती है,
वहां पर सब्सिडी रेट पर कार्ड स्वाइप मशीन तुरंत उपलब्ध करवाये
तो लोगो की परेशानी 50-70% तक हल हो सकती है...
और देश को कॅशलेश करने में यह एक क्रांतिकारी कदम हो सकता है.. 

2) PayTm के पीछे चीनी कंपनी है, लोगों को अविश्वास है...
यदि सरकार चाहे तो PayTm जैसी एप 14-15 डेवलपर की एक
टीम 20-25 दिन में बनाकर भारत सरकार की तरफ से
लांच कर सकती है... फिर चाहे ट्रांसक्शन पर सरकार 2% भी ले तो
लोग ख़ुशी ख़ुशी दे देंगे...

देश में जो उम्मीद है, उसको मोदी जी को तोड़ने की जगह
बचाने की जरुरत है...

यदि सरकार सही फैसले ले तो हालात जल्दी सुधर जायेंगे,
और देश फिर से पटरी पर आ जायेगा, और यदि बीच में
भागे तो लोग मोदी जी को कायर कहेंगे और कोसते हुए
फिर से देश को कांग्रेस के हाथ में दे देंगे...

~ चेतन सिंह 

No comments:

Post a Comment